निचलौल तहसील में बड़ा एक्शन: गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और मुंशी को रिश्वतखोरी के आरोप में दबोचा, थाना घेराव पर लेखपाल संघ का हंगामा

महराजगंज: निचलौल तहसील में शुक्रवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने तहसील कार्यालय में तैनात लेखपाल और मुंशी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से तहसील और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लेखपाल मुन्ना यादव और मुंशी अनिल कसौधन शामिल हैं, जिन पर ₹10,000 की रिश्वत लेने का आरोप है।

शिकायतकर्ता रामसनेही निषाद, निवासी ग्राम चनकौली, ने आरोप लगाया था कि लेखपाल मुन्ना यादव ने भूमि सीमांकन की रिपोर्ट लगाने के लिए ₹10,000 की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और सिंदुरिया थाने ले आई। 

थाने पर लेखपाल संघ के सैकड़ों सदस्य इकट्ठा हो गए और भारी हंगामा खड़ा कर दिया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष की अगुवाई में लेखपालों ने थाने का घेराव किया और गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर महाराजगंज के अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल संघ और एंटी करप्शन टीम के बीच बातचीत कर स्थिति को शांत कराया। 

एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7, 7ए, 12, 13 (1)ख, 13(2) भ्र. नि. अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर, लेखपाल संघ ने साफ कहा है कि जब तक लेखपाल मुन्ना यादव के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, वे कार्य बहिष्कार करेंगे। 

अब देखना यह होगा कि एंटी करप्शन की इस सख्त कार्रवाई के बाद लेखपाल संघ का अगला कदम क्या होगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com